Violence Erupts at Wedding Over Honey Singh Song Demand in Firozabad हनी सिंह का गाना नहीं बजाने पर बैंड वालों को पीटा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolence Erupts at Wedding Over Honey Singh Song Demand in Firozabad

हनी सिंह का गाना नहीं बजाने पर बैंड वालों को पीटा

Firozabad News - फिरोजाबाद के एक शादी समारोह में युवकों ने हनी सिंह का गाना बजाने के लिए बैंडकर्मियों पर दबाव डाला। गाना नहीं बजाने पर युवकों ने बैंडकर्मियों के साथ मारपीट की, जिससे हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 24 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
हनी सिंह का गाना नहीं बजाने पर बैंड वालों को पीटा

फिरोजाबाद। शादी समारोह के दौरान हनी सिंह का गाना बजाने के लिए बारातियों ने कहा और गाना नहीं बजाने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। बैंडकर्मियों से मारपीट से बारात में हड़कंप मच गया। युवकों ने मारपीट कर बैंडकर्मियों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। नारखी के बरतरा में मंगलवार की रात को मातादीन की बेटी की बारात आई थी। बारात चढ़कर आ रही थी और इसी दौरान डांस कर रहे युवकों ने हनी सिंह का गाना बजाने के लिए बैंड वालों पर दवाब डाला। चंद्रपाल निवासी चंदौली से युवकों ने गाना बदलकर हनी सिंह का गाना गाने के लिए कहा। चंद्रपाल ने कहा कि पहले अपने गाना को पूरा कर ले तब गाएगा। इसी बात को लेकर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले की पुलिस को सूचना दी तो मारपीट करने वाले भाग गए। पुलिस के जाने के बाद शादी की रस्में शुरू हो सकीं। पुलिस ने घायलों ने अस्पताल भेजकर बैंड मालिक भूरे खां गढ़ी भूपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूल्हा पक्ष द्वारा रुपये नहीं देने का आरोप भी लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।