Woman Attacked by Youths in Karbala Area After Confronting Them देर रात घूमने पर टोका तो महिला पर हमला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWoman Attacked by Youths in Karbala Area After Confronting Them

देर रात घूमने पर टोका तो महिला पर हमला

Firozabad News - शनिवार रात को मोहल्ला करबला में युवकों द्वारा महिला पर हमला किया गया। मीरा देवी ने जब तीन युवकों को गली में घूमते देखा, तो उन्हें टोका। इसके बाद युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़िता के देवर ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 28 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
देर रात घूमने पर टोका तो महिला पर हमला

शनिवार देर रात में थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला करबला की एक गली में घूमते युवकों को महिला द्वारा टोकने पर युवकों ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता के देवर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना दक्षिण के करबला गली नंबर दस का है। शनिवार 25 जनवरी की देर रात मोहल्ले में रहने वाली मीरा देवी किसी कार्य से उठी तो गली में उन्हें तीन युवक टहलते हुए दिखाई दिए। देर रात तीन युवकों को यूं गली में बगैर बात टहलते देख उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इनको टोक दिया। इस पर इन लड़कों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर लोग आते देख यह भाग गए। इनमें से एक की पहचान मीरा देवी ने गली में ही रहने वाले गौतम के रूप में की है। महिला के देवर चंदन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।