देर रात घूमने पर टोका तो महिला पर हमला
Firozabad News - शनिवार रात को मोहल्ला करबला में युवकों द्वारा महिला पर हमला किया गया। मीरा देवी ने जब तीन युवकों को गली में घूमते देखा, तो उन्हें टोका। इसके बाद युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़िता के देवर ने मामले...

शनिवार देर रात में थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला करबला की एक गली में घूमते युवकों को महिला द्वारा टोकने पर युवकों ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता के देवर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना दक्षिण के करबला गली नंबर दस का है। शनिवार 25 जनवरी की देर रात मोहल्ले में रहने वाली मीरा देवी किसी कार्य से उठी तो गली में उन्हें तीन युवक टहलते हुए दिखाई दिए। देर रात तीन युवकों को यूं गली में बगैर बात टहलते देख उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इनको टोक दिया। इस पर इन लड़कों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर लोग आते देख यह भाग गए। इनमें से एक की पहचान मीरा देवी ने गली में ही रहने वाले गौतम के रूप में की है। महिला के देवर चंदन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।