ACP Pankaj Lawania Inspects Police Station for Pending Cases and Criminal Activities एसीपी ने वांछितों की गिरफ्तारी की ली जानकारी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsACP Pankaj Lawania Inspects Police Station for Pending Cases and Criminal Activities

एसीपी ने वांछितों की गिरफ्तारी की ली जानकारी

Gangapar News - फूलपुर एसीपी पंकज लवानिया ने स्थानीय थाना परिसर का मुआयना किया। उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, पुलिसकर्मियों से असलहा चलाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
एसीपी ने वांछितों की गिरफ्तारी की ली जानकारी

बहरिया हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को फूलपुर एसीपी पंकज लवानिया ने मुआयना किया। उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण, बाहर घूम रहे वांछितों की गिरफ्तारी आदि के बारे में जानकारी लिया। जबकि बीट आरक्षियों को हिदायत दिया। मुआयना को लेकर थाने में सुबह से ही तैयारी चल रही थी।

दोपहर बाद शाम को एसीपी बहरिया थाने में पहुंचे। उन्होंने गारद की सलामी लेने के बाद परिसर, बैरक, मालखाना, कार्यालय, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से असलहा चलाने आदि के बारे में सघनता से पूछताछ किया। क्राइम, आगंतुक, ड्यूटी रजिस्टर के अलावा एचएस आदि के बारे में जांच किया। उन्होंने लंबित मामलों के निपटारा करने को कहा। घटनाओं को रोकने के लिए बीट आरक्षियों से अपने हलके में लोगों से संपर्क में रहने के साथ वांछित प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने की हिदायत दिया। जबकि ड्रेस कोड, खड़े होने का तरीका आदि के बारीकी पर भी नजर रखा। मौके पर बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्र एसआई उमेश यादव, रितेश उपाध्याय, रितेश दुबे, सौम्या गुप्ता, मोहम्मद रईस, मुख्य आरक्षी चालक रमेश मिश्र सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।