शुल्क वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
Gangapar News - सौंपा ज्ञापन फूलपुर। एक ओर जहां महंगाई से जनमानस त्रस्त है, लोग परेशान हैं। उनका

एक ओर जहां महंगाई से जनमानस त्रस्त है, लोग परेशान हैं। उनका दैनिक खर्च नहीं चल पा रहा है। वहीं बच्चों की फीस, किताबें, ट्रांसपोर्ट ने तो जनता का जीना दूभर कर दिया है। अभिभावक त्रस्त है विद्यालय के संचालक और सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। जनता मानसिक प्रताड़ना झेल रही है। कांग्रेस पार्टी स्कूलों में बेतहाशा शुल्क वृद्धि के की भर्त्सना करते हुए समय पर ठोस कदम उठाने की मांग करती है। सरकार छात्रों के प्रति उदार रवैया अख्तियार करके उचित ठोस कदम उठाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उक्त बातें तहसील फूलपुर में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर कांग्रेस जनों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहीं। कांग्रेसजनों ने इसके बाद अपना ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा। इस दौरान देवराज उपाध्याय, इविवि के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, रामकिशुन पटेल, गोपाल कृष्ण द्विवेदी, राकेश पासवान, मो.सददाम, बार उपाध्यक्ष राधा रमण यादव, मनोज पासी, राकेश पटेल, सन्तोष दुबे, अहमद उल्ला, छोटे लाल पटेल, राजेश्वरी पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।