सड़क निर्माण में की जा रही अनियमितता
Gangapar News - सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदारों की मनमानी से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। मिश्रपुर, दलई और पकरी सेवार के निवासियों ने शिकायत की है कि ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दी है, जिससे वाहन चालक चोटिल हो...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क निर्माण के नाम पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। कुछ इसी प्रकार की अनियमितता परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग, रामनगर निबैया विसहिजन खुर्द मार्ग, शम्भूचक डोहरिया संपर्क मार्ग, जयारामकापुरा भृंगांरी संपर्क मार्ग सहित अन्य नव निर्मित मार्गों की है।
मिश्रपुर निवासी रमेशचन्द्र शुक्ला, दलई का पूरा निवासी शिवसाहब, पकरी सेवार के हिमाशुंराज ने बताया कि मिश्रपुर गांव के सामने सड़क पर लगभग चार सौ मीटर ठेकेदार ने गिट्टी बिछाकर छोड़ दी है। इस गिट्टी से टकरा कर दो पहिया वाहन चालक प्रतिदिन गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। सड़क का निर्माण मानक के हिसाब से नहीं हो रहा है। उपरोक्त लोगों ने इसकी जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।