आई पांच शिकायतें, नहीं हुआ निपटरा
Gangapar News - समाधान दिवस पर आई पांच शिकायतें,नही हुआ निपटरा-करछना।शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर थाना परिसर करछना में शिकायती जुटे और शिकायतें दर्ज कराई।इस दौरान

शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर थाना परिसर करछना में शिकायती जुटे और शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान समाधान की आस लगाये क्षेत्र के कई गांवों से आये फरियादियों को मायूस होकर लौटना पडा। अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार संतोष यादव के समक्ष कुल पांच शिकायतें आई। जिसमें तीन राजस्व और दो पुलिस से जुडी शिकायतें रहीं। उन्होंने शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए राजस्व टीम और पुलिस टीम को मौके का निरीक्षण और हकीकत की जानकारी करने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ मामलों के निपटारे पर जोर दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज, अतिरिक्त निरीक्षक राजेश सिंह, उनि दिनेश सिंह, अनूप कुमार आदि पुलिस और राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।