पानी की मारामारी, नहीं सुन रहे अधिकारी
Gangapar News - पालपट्टी।बढ़ती गर्मी के बीच विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी, खूंटा और पिपरांव अंतर्गत बसे

बढ़ती गर्मी के बीच विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी, खूंटा और पिपरांव अंतर्गत बसे बड्डिहा, गोपालपुर, हरवारी, सुजनी, इटवा, पिपरांव, सिरहिर, डिघलो,सलैया खुर्द, सलैया कला, जोरा ,बहेरा, सिंहपुर, धनेष्ठा, घोरी, करह, मोजरा, पटेहरा, सहित कई अन्य गांवों के लोगों के सामने पीने की पानी की समस्या खड़ी हो गई है लोग पानी के इंतजाम में इधर-उधर भटक रहे हैं बावजूद इसके प्रशासनिक व जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। क्षेत्र में लगे गिने-चुने हैंड पंप ही पानी दे रहे हैं नहीं तो, ज्यादातर हैंडपंप मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हैं। क्षेत्र की इटवा रजवहा, हरदिया रजवाहा और लोहरा पंप कैनाल से जुड़ी नहरें सूखी पड़ी हैं। तालाबों में भी कहीं पानी नहीं दिखाई पड़ रहा है। परिणाम स्वरूप छुट्टा पालतू मवेशियों सहित जंगली जानवरों के सामने भी पानी का संकट खड़ा हो गया है। उपरोक्त गांवों से जुड़े बब्बू तिवारी, आदर्श मिश्र, बबलू तिवारी, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू गुप्ता, ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, काशी प्रसाद आदि ने बताया कि, मेजा क्षेत्र का यह पश्चिमी दक्षिणी इलाका पानी की समस्या से आजादी के बाद से आज तक नहीं उबर सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।