Farmers Camp Organized by Lokhit Trust Promoting Organic Farming Over Chemical Fertilizers किसानों को उन्नत खेती के बताए गुर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Camp Organized by Lokhit Trust Promoting Organic Farming Over Chemical Fertilizers

किसानों को उन्नत खेती के बताए गुर

Gangapar News - शिविर के माध्यम से संस्था ने वितरित किए वर्मी वेडमेजा। प्रकाशचन्द्र जुगमन्दरदास लोकहित ट्रस्ट की ओर से कठौली गॉव स्थित काशीप्रसाद इंटर कालेज में किसान

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 12 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को उन्नत खेती के बताए गुर

प्रकाश चन्द्र जुगमन्दरदास लोकहित ट्रस्ट की ओर से कठौली गॉव स्थित काशी प्रसाद इंटर कॉलेज में किसान शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें संस्था की ओर से गॉव के बीस किसानों को वर्मी बेड देते हुए उन्नत खेती के गुर बताए। शिविर में मौजूद रहे उन्नतिशील किसान जयप्रकाश सिंह ने कहा कि खेती में अधिक उपज लेने के लिए किसान रासायनिक खादों का प्रयोग बहुतायत कर रहा है। जिससे एक तरफ जहॉ मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है, वहीं खेत की मिट्टी में रहे, मित्र किट नष्ट होते जा रहे हैं। ऐसी दशा में अब किसानों को जागरूक करने की आश्यकता है। किसान अपने खेतों में जैविक खादों का अधिक से अधिक प्रयोग कर आधुनिक तरीके से अन्न उत्पादित करे। इस अवसर पर रहे किसान हेमंत शर्मा, दयाशंकर गौतम, दरोगा यादव, शीतला प्रसाद यादव, राधारमण, गिरजा शर्मा ने भी खेती किसानी पर अपनी बात रखते हुए कहाकि रासायनिक दवाओं व खादों के उपयोग से भूजल व अनाज जहरीला होता जा रहा है। जिससे कैंसर जैसी तमाम बीमारियॉ लोगों को हो रही हैं। यदि समय रहते किसान भाई सजग नहीं हुए तो, इसके परिणाम गम्भीर होगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।