ASHA Workers Protest for Unpaid Wages at CHC Mitouli आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर दिया गया ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsASHA Workers Protest for Unpaid Wages at CHC Mitouli

आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर दिया गया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - मितौली में आशा कार्यकत्रियों ने सीएचसी पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मार्च महीने का भुगतान अब तक नहीं हुआ है और कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। आशाओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 12 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर दिया गया ज्ञापन

मितौली, संवाददाता। आशा कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सीएचसी पर प्रदर्शन किया। आशाओं ने सीएचसी अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। मांगे पूरी न होने पर आशाओं ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मितौली सीएचसी पर आशाओं ने चिकित्साधिकारी विपनेश कुमार, बीपीएम तैय्यब सिद्दीकी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि मार्च महीने का उन्हें अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान न होने तक दस्तक व संचारी का कोई भी काम नहीं करेंगी। आशाओं ने बताया कि हमारी लड़ाई सिर्फ सरकार से हैं। सभी विभाग के लिए सरकार के पास बजट है। लेकिन आशाओं लोगों को 4000-5000 देने के लिए भी सरकार के पास बजट नहीं है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक से बजट दिलाने की मांग की है। इस दौरान आशा निर्मला देवी, किशन देवी, किरण देवी, लता सिंह,उमा वर्मा, प्रीति मिश्रा, मंजू मिश्रा, मीना मिश्रा, प्रभा अवस्थी, शिवानी वर्मा, किरण, संतोषी देवी, गीत देवी, संध्या देवी, तारा देवी, अमित देवी सहित काफी संख्याएं में आशा कार्यकत्रियां मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।