गांव की टूटी सड़कें आग बुझाने में बनीं रोड़ा
Gangapar News - हडिया। ग्रामीण अंचल की टूटी सड़क अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में पूरी तरह से
ग्रामीण अंचल की टूटी सड़क अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में पूरी तरह से असफल कर दे रही हैं। देखा जाए तो किसानों की तैयार गेहूं की फसल जर्जर बिजली के तारों से निकली चिंगारी की लपेट में आकर जलकर राख हो जा रही है। हंडिया में स्थापित अग्निशमन केंद्र पर 600 लीटर पानी की क्षमता वाली बड़ी गाड़ी तथा ढाई हजार क्षमता वाली छोटी गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी मुस्तैद तो रहते हैं किंतु आग लगी की सूचना के घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच पाते हैं। हंडिया उतरांव सराय इनायत सराय ममरेज चार थाना क्षेत्र की आबादी की जिम्मेदारी इन पर है। सूचना के बाद बड़ी गाड़ी लेकर कर्मी जैसे ही हाईवे से गांव की सड़क पर पहुंचते हैं सड़क की खराबी से उनकी गति धीमी हो जाती है। फायर प्रभारी सुशील सिंह ने बताया सर्वाधिक आग इस समय दिन में बिजली से हो रही है। गांव की खराब सड़कों पर गाड़ी को लेकर पहुंचने में भी काफी विलंब हो जाता है, जिससे मुस्तैदी के बावजूद ग्रामीणों से दो-चार होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।