Former Village Head Arrested for Rape of Minor in Prayagraj पूर्व प्रधान हिरासत में, नाबालिग को मेडिकल के लिए ले गई पुलिस, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFormer Village Head Arrested for Rape of Minor in Prayagraj

पूर्व प्रधान हिरासत में, नाबालिग को मेडिकल के लिए ले गई पुलिस

Gangapar News - प्रयागराज में एक पूर्व ग्राम प्रधान विजय गिरी के खिलाफ नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच और मैजिस्ट्रेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 22 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधान हिरासत में, नाबालिग को मेडिकल के लिए ले गई पुलिस

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़िता बच्ची को मेडिकल जांच और मैजिस्ट्रेटी बयान के लिए पुलिस ने प्रयागराज भेजा। थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नौ साल की मासूम से अश्लील हरकत और रुपये का लालच देकर अपने घर में बुलाकर जोर जबरदस्ती करने के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान विजय गिरी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मासूम पीड़िता को डाक्टरी जांच और मैजिस्ट्रेटी बयान के लिए महिला पुलिस के साथ प्रयागराज भेजा गया। घटना का आरोपी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार रहे एक पूर्व प्रधान होने के कारण यह जघन्य घटना सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

तमाम लोगों ने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और अन्य माध्यमों से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की शासन व प्रशासन से मांग की है। मामले में एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस गंभीर मामले में पुलिस हर पहलुओं के साक्ष्य एकत्रित करने के बाद आरोपी को न्यायालय द्वारा कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।