पट्टे की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा
Gangapar News - नायब तहसीलदार ने पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवायामेजा। तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर राजस्व टीम रामनगर के बुड़ारेपुर पहुॅच गई। नायब तहसीलदार
तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर राजस्व टीम रामनगर के बुड़ारेपुर नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में पहुंची। टीम ने पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों का छप्पर व नांद हटवा दिया। लेखपाल कमला पांडेय ने बताया कि रामबहादुर सरोज पुत्र भोलानाथ सरोज, भोलानाथ सरोज, जीवनलाल, श्यामलाल को वर्षो पूर्व मकान बनाने के लिए सरकारी जमीन दी गई थी। इस जमीन पर पास-पड़ोस के लोगों ने छप्पर लगाकर अवैध कब्जा कर रखा था। अवैध कब्जा हटवाने के लिए पट्टाधारक मण्डलायुक्त के पास गए, शिकायती पत्र देते हुए कब्जा खाली कराने की मॉग की। घंटे भर चली कार्रवाई में पुलिस और राजस्व टीम ने अवैध कब्जा हटवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।