गर्मी शुरू होते ही बढ़े मरीज, 236 ने कराया पंजीकरण
Gangapar News - विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित सीएचसी में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। सोमवार को ओपीडी में 236 मरीज देखे गए। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग धूप में निकलते समय सिर ढंककर...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित सीएचसी में इन दिनों तपती धूप व गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में 236 मरीज देखे गए थे। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक तिवारी व डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण बुजुर्गों बच्चों सहित हर उम्र के मरीजों की संख्या में बढ़ी है। बढ़ती गर्मी में लोगों को चाहिए कि धूप में निकलने पर सिर ढंककर रखें, ताजा एवं सुपाच्य भोजन करें, खाली पेट न रहें, पानी पीते रहें। अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल की स्टॉक में अधिककतर दवाएं मौजूद हैं। सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं दी जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।