वित्त विहीन विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ा
Gangapar News - मांडा। मांडा के वित्तविहीन विद्यालयों में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या पिछले वर्ष से अधिक

मांडा के वित्तविहीन विद्यालयों में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या पिछले वर्ष से अधिक रही। अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत मात्र पांच से सात रहा। क्षेत्र के मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में पिछले वर्ष 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, लेकिन इस वर्ष 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। इस विद्यालय में हाईस्कूल में आदित्य मौर्य 88 प्रतिशत, अंजली मौर्य 86 प्रतिशत, सुष्मिता विश्वकर्मा 85 प्रतिशत, श्रेया पांडेय 86 प्रतिशत और पिंकी का 85 प्रतिशत रहा। इस विद्यालय में इंटरमीडिएट में अंजली मौर्य 88 प्रतिशत, अंजली जैसल 86 प्रतिशत, खुशी 84: 08, सीता 84 प्रतिशत, ऋतिका 83: 06, काजल 83: 08 प्रतिशत रही। इसी तरह अभिराजी विहार पब्लिक स्कूल मांडा खास में इंटरमीडिएट में ऋषिता पांडेय 87 प्रतिशत, सान्या मौर्या 86: 02, अंशिका मौर्या 85: 87, प्रतिमा मौर्या 86 प्रतिशत, पायल केशरी 85;06, रिया मौर्य 84: 08 प्रतिशत रहे। इस विद्यालय में हाईस्कूल के अंजली मौर्या 91: 66, रीतू कुशवाहा 91: 09, नितीश यादव 89: 33, अमन गुप्ता 87: 86, अंकिता यादव 87, वंशिका केशरी, कृतिका केशरी व वंश खत्री 86: 83 प्रतिशत, दिव्या 85: 85 प्रतिशत, सतीश यादव, पुष्पेंद्र यादव, अभिषेक यादव, मार्षित कुशवाहा 85: 83 प्रतिशत, काजल मौर्या 85: 66, मयंक पुजारी 85: 05, सुधांशु मौर्या 85: 60 प्रतिशत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।