देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
Gangapar News - घूरपुर पुलिस ने कांटी और रेरा केवटान गांवों में छापेमारी कर अवैध देसी शराब के पाउच बरामद किए हैं। कांटी गांव से 40 पाउच में 8 लीटर और रेरा केवटान से 23 पाउच शराब मिली। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 08:59 PM

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो अलग-अलग गांवों में छापामारी कर घूरपुर पुलिस ने पाउच में पैक अवैध देसी शराब बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों के कानूनी कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के कांटी गांव में छापेमारी कर आशीष कुमार बिंद पुत्र राम बहादुर बिंद के कब्जे से चालीस पाउच में आठ लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया, इसी तरह रेरा केवटान में भुल्लू पुत्र वंशरुप के कब्जे से तेईस पाउच अवैध शराब बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध घूरपुर थाने में विधिक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।