Principal Dies in Fatal Car Accident on Prayagraj Mirzapur Highway सड़क दुर्घटना में प्रधानाचार्य की गई जान, बेटा जख्मी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPrincipal Dies in Fatal Car Accident on Prayagraj Mirzapur Highway

सड़क दुर्घटना में प्रधानाचार्य की गई जान, बेटा जख्मी

Gangapar News - सड़क दुर्घटना में प्रधानाचार्य की गई जान,बेटा जख्मी-प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रविवार सुबह गधियाव गांव के समीप कार ने बाइक मारी टक्कर-करछना।प्रयागरा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में प्रधानाचार्य की गई जान, बेटा जख्मी

प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर गधियाव गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार प्रधानाचार्य को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा उनका बेटा गंभीर रूप से घाल हो गया। 52 वर्षीय कृष्ण मोहन पांडेय पुत्र ब्रह्मदेव पांडेय निवासी कुशहा, जिगना, मिर्जापुर रविवार सुबह करीब आठ बजे बाइक से बेटे 35 वर्षीय आनंद पांडेय के साथ घर जा रहे थे। अभी वह करछना थाना क्षेत्र गधियाव गांव के समीप पहुंचे ही थे कि मेजा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस दौरान बाइक कार के अगले हिस्से जा घुसी और बाइक चला रहे प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र आनंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी करछना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना घर देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल भेजवाया। उधर हादसे की सूचना पहुंचते ही आनन-फानन में परिजन और रिश्तेदार भी करछना थाने पहुंचे। सीएचसी करछना में रखे शव को देख परिजन दहाडे मारकर रोने लगे। परिजन घायल आनंद को नैनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मृतक धाता इंटर कालेज फतेहपुर में कार्यरत थे। प्रधानाचार्य बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई राम मोहन पांडेय पुत्र ब्रह्मदेव पांडेय की तहरीर पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिखापढ़ी में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।