Roadways Bus Accident Young Man Killed in Prayagraj Police Investigating Identity तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRoadways Bus Accident Young Man Killed in Prayagraj Police Investigating Identity

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला

Gangapar News - बाबूगंज। जौनपुर से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 6 March 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला

जौनपुर से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रहे एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत चक अब्दुल करीम उर्फ पूरेभुलई गांव के सामने गुरुवार सुबह दस बजे सड़क किनारे टहल रहे एक अज्ञात युवक (मानसिक रूप से बीमार) को जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक उसे कुचलते हुए भाग निकला। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते बस आंखों से ओझल हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचकर देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इफको पहुंचे चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सिंह ने युवक को सीएचसी भेजा। वहां से चिकित्सकों ने एसआरएन के लिए रेफर कर दिया। वहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक रोडवेज की टक्कर से करीब 25 वर्षीय विक्षिप्त युवक पिछले कई दिनों से सड़क किनारे इधर-उधर टहलते देखा गया था। विक्षिप्त युवक कौन और कहां का रहने वाला है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस विक्षिप्त का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।