स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना
Gangapar News - धनूपुर। विकास खण्ड स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव व खण्ड
विकास खण्ड स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव व खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी धनूपुर शैलपति यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रैली के माध्यम से विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों में छह वर्ष की उम्र पूरा कर चुके बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन अपने अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर अफरोज अहमद, रघुबीर कुमार, बसंत लाल, कमल गुप्ता, हरिश्चंद्र, उमाशंकर, रुद्र प्रभाकर, अमर बहादुर, अभिषेक कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।