मंगेतर के सामने गैंगरेप; योगी की सख्ती के बाद गैंगस्टर लगाने की तैयारी, आठ युवकों ने की थी दरिंदगी
यूपी के कासगंज में मंगेतर के सामने ही युवती से गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर गैंगस्टर की तैयारी हो रही है। सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस चार्जशीट भी तैयार कर रही है। अब भी फरार दो आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

यूपी के कासगंज में मंगेतर के सामने ही युवती से गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद पुलिस एक्शन में है। आठ में से छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं। इस बीच सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की भी तैयारी हो रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल करने के लिए विवेचना को गति देने की कोशिश में भी लगी है।
मंगेतर के सामने ही गैंगरेप की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस एक तरफ पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए दबिश दे रही है तो वहीं उनपर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में होने और मुख्यमंत्री की ओर से सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पूरे मामले की मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा खुद कर रही हैं।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि घटना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। इस मामले में विवेचना चल रही है। जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की जाएगी। आगामी दिनों में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई पूरी करने के लिए थानास्तर पर भी निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस ने कोर्ट में गैंगरेप पीड़िता के बयान कराए दर्ज
गैंगरेप व लूट की घटना को लेकर पीड़िता ने मंगलवार को कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए हैं। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता को लेकर कोर्ट में पहुंची। इस दौरान कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। मंगलवार को पुलिस जब गैंगरेप पीड़िता को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची तो पहले से ही कोर्ट परिसर में व बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा के इंतजाम थे। पुलिस पीड़िता को सीधे कोर्ट में लेकर पहुंची। पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद उसे वापस लेकर चली गई।
गौरतलब है कि दस अप्रैल युवती अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन करने गई थी। लौटते समय दोनों कुछ देर के लिए झाल के पुल पर रुके और नाश्ता किया। इसके बाद जैसे ही वह जाने लगे बाइक सवार युवकों ने दोनों को घेर लिया। डरा धमकाकर युवती और उसके मंगेतर को झाड़ियों में खींच ले गए। इसके बाद मंगेतर की पिटाई की और युवती से सभी रेप किया गया। बाद में युवती के पर्स से पांच हजार रुपये निकाल लिए और कानों की बाली छीन ली। मंगेतर से भी 50 हजार की डिमांड की और डरा धमकाकर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।