Schools in Tharwai Area Targeted by Burglars Amid Police Inaction विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी, शिक्षकों में नाराजगी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSchools in Tharwai Area Targeted by Burglars Amid Police Inaction

विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी, शिक्षकों में नाराजगी

Gangapar News - सहसों। थरवई क्षेत्र में विद्यालयों का ताला तोड़कर चोरी होने का वारदात लगातार जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी, शिक्षकों में नाराजगी

थरवई क्षेत्र में विद्यालयों का ताला तोड़कर चोरी होने का वारदात लगातार जारी है। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरामऊ में मंगलवार की रात चोर ताला तोड़कर अंदर रखा हुआ सारा सामान गायब कर दिया। सुबह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता मिश्रा व अन्य शिक्षिकांए पहुंची तो सामान गायब देखकर भौचक रह गई। अंदर लगा हुआ पंखा, बच्चों के खाना बनाने का बर्तन, साउंड स्पीकर, माइक, गेहूं, चावल, दाल व कई अभिलेख गायब मिले। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया गया। घटना की लिखित तहरीर प्रधानाध्यापिका द्वारा थरवई पुलिस को दिया गया है। इसके तीन दिन पहले प्राथमिक विद्यालय बेलवा व एक दिन पहले जगबबंधनपुर स्कूलों में चोरी हो चुकी है। शिक्षकों का आरोप है कि चोरी की घटना पर पुलिस द्वारा कोई  कार्रवाई नहीं किए जाने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। वह लगातार स्कूलों को अपना निशाना बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।