तेज हवा और बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान
Gangapar News - करमा, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार सुबह ही अचानक तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई

रविवार सुबह ही अचानक तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई जिससे किसानों की नींद उड़ गई। इस समय किसानों की गेहूं की फसल पककर तैयार है। कुछ किसानों ने अगेती गेहूं की कटाई कर उसकी मड़ाई कर लिया है लेकिन अधिकतर लोगों के फसल की कटाई होना बाकी है या कटाई के बाद गेहूं का बोझ बनाकर मड़ाई के लिए खेत में रखा गया है। रविवार सुबह अचानक तेज हवाएं चलने लगी जिससे गेहूं के बंधे बोझ उड़कर एक दूसरे के खेतों में पहुंच गए। थोड़ी देर बाद तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात के पानी के साथ ही किसानों की आशा पर भी पानी फिर गया। कुछ देर बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकल आई लेकिन गेहूं की खड़ी फसल व कटाई के बाद मड़ाई के लिए रखी फसल पूरी तरह भीग गई। दानपुर के केशव गोस्वामी, रामलोचन शुक्ल, चकिया के कैलाश नाथ सहित किसानों ने बताया कि मड़ाई के लिए बनाए गए गेहूं के बोझ पूरी तरह भीग गए हैं। मौसम साफ होने पर उन्हें धूप में सुखाया जाएगा तभी मड़ाई संभव है। जो फसल खेत मे कटाई के लिए खड़ी है वह भी आंधी व पानी से गिर गई है जिसकी कटाई करने में समस्या होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।