दो लाख 65 हजार किसानों को मिली किसान रजिस्ट्री
Prayagraj News - प्रयागराज में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसान रजिस्ट्री कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक 2.65 लाख किसानों का रजिस्ट्री कार्ड बन चुका है। सभी किसानों का रजिस्ट्री कार्ड 30 अप्रैल तक...

प्रयागराज। किसान रजिस्ट्री कार्ड से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए सभी जगह शिविर लगाकर काम किया जा रहा है। अब तक दो लाख 65 हजार किसानों का रजिस्ट्री कार्ड बन चुका है, जबकि शेष के लिए काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार गोल्डेन कार्ड की तर्ज पर किसान रजिस्ट्री भी तैयार करा रही है। इस एक कार्ड पर किसानों का पूरा ब्योरा दिया जाएगा। जिसमें उनका नाम, पता, उम्र आदि का पूरा ब्योरा होगा। भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी योजनाओं को इसी रजिस्ट्री से जोड़ा जाएगा। जिससे किसी को उसके हक से वंछित न किया जा सके। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल सात लाख 53 हजार किसान हैं। जो किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं। इन सभी का किसान रजिस्ट्री कार्ड तैयार किया जाना है।
अब हर ब्लॉक और गांव में लगाएंगे शिविर
किसान रजिस्ट्री कार्ड 30 अप्रैल तक बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक महज 37 फीसदी किसानों का सत्यापन व कार्ड का काम पूरा हो सका है। कम समय है और अभी काम अधिक है। ऐसे में अब ब्लॉक स्तर पर और गांव में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसमें बीडीओ और सचिव दोनों की भूमिका होगी। अपने गांव में किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित करना होगा।
अब तक की स्थिति पर जताई नाराजगी
किसान रजिस्ट्री योजना के नोडल अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह ने इसके लिए अफसरों के साथ बैठक की। किसान रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अगले 10 दिन में लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा करने का निर्देश दिया।
यह होगा फायदा
- किसान रजिस्ट्री पर उसका पूरा ब्योरा दर्ज होगा।
- किसान सम्मान निधि, आवास योजना जैसी योजनाओं को इसी से जोड़ा जाएगा।
- कृषि योग्य जमीन का पूरा ब्योरा आसानी से उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।