बघाड़ा को बाढ़ से बचाएगा गंगा पर प्रस्तावित पुल
Prayagraj News - प्रयागराज में सलोरी और हेतापट्टी के बीच गंगा पर प्रस्तावित ब्रिज करीब एक हजार परिवारों को बाढ़ से बचाएगा। इसके लिए बांध का निर्माण किया जाएगा जो गंगा के जलस्तर के बढ़ने पर परिवारों को राहत देगा। यह...
प्रयागराज। सलोरी और हेतापट्टी के बीच गंगा पर प्रस्तावित ब्रिज तटीय क्षेत्र के करीब एक हजार परिवारों को बाढ़ से बचाएगा। प्रस्तावित ब्रिज के लिए बांध बनाया जाएगा। ब्रिज के लिए सलोरी और बक्शी बांध के बीच ऊंचा बांध दिया जाएगा। ब्रिज के लिए 500 मीटर दायरे में प्रस्तावित बांध का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। बांध सलोरी और बक्शी बांध के बीच बनेगा और इसका लाभ गंगा किनारे रहने वाले खासकर छोटा बघाड़ा के परिवारों को मिलेगा। गंगा का जलस्तर 83 मीटर से अधिक होते ही बघाड़ा के कछारी क्षेत्र में पानी प्रवेश करने लगता है। गंगा का जलस्तर 84 मीटर पहुंचने पर मोहल्ला जलमग्न हो जाता है और इन परिवार को घर छोड़ता पड़ता है। प्रस्तावित बांध की ऊंचाई समुद्र तल से 90 मीटर और भूतल से 10 मीटर ऊंचा होगा। सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) के अधिशासी अभियंता दिग्विजय नारायण शुक्ला ने बताया कि शासन को भेजे गए ब्रिज और बांध के प्रस्ताव पर निर्माण होगा तो बघाड़ा को राहत मिलेगी। साथ ही शहर से झूंसी के बीच आवागमन आसान होगा। अधिशासी अभियंता के अनुसार, बांध के लिए सेना और सामान्य जमीन की जरूरत होगी। जमीन का हस्तांतरण का काम शासन और प्रशासन स्तर से होगा। इसके बाद गंगा और बांध पर ब्रिज बनाने के लिए कई गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन और अन्य विभागों से एनओसी लेनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।