स्कार्पियो की टक्कर से युवक की गई जान
Gangapar News - बहरिया में पलीतापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से 32 वर्षीय साइकिल सवार दिनेश पटेल की मौत हो गई। घटना सोमवार रात को हुई जब दिनेश बाजार से लौट रहा था। पुलिस ने ड्राइवर रामचंद्र को...

बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पलीतापुर मोड़ के पास सोमवार रात तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई।
बहरिया थाना के सिंगलदीप निवासी तीज लाल ने बहरिया पुलिस को तहरीर दी कि उनका 32 वर्षीय बेटा दिनेश पटेल बाइक से सोमवार रात साढ़े नौ बजे करनाईपुर बाजार गया था। लौटते समय पलीतापुर मोड़ पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दिनेश के बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घायल होकर दिनेश सड़क पर गिर गया और तड़प कर दम तोड़ दिया। आरोप है कि स्कार्पियो को मऊआइमा थाना जोगापुर निवासी रामचंद्र चला रहे थे। पिता तीज लाल के तहरीर पर बहरिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर दिनेश की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने बताया की ड्राइवर और गाड़ी को पकड़ लिया गया है। दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।