Tragic Accident in Korawn Two Textile Traders Die in Highway Collision सड़क हादसे में जख्मी दूसरे व्यवसायी की भी मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident in Korawn Two Textile Traders Die in Highway Collision

सड़क हादसे में जख्मी दूसरे व्यवसायी की भी मौत

Gangapar News - कोरांव बाजार में 20 घंटे के अंतराल में दो कपड़ा व्यवसाइयों की मौत हो गई। हादसा बोलेरो और बाइक की टक्कर में हुआ, जिसमें अमित केसरी की मौके पर ही मौत हो गई और महेंद्र केसरी ने इलाज के दौरान दम तोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 8 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी दूसरे व्यवसायी की भी मौत

कोरांव/गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव बाजार में 20 घंटे के अंतराल में दो कपड़ा व्यवसाइयों की उठी अर्थी ने पूरे बाजार के माहौल को गमगीन कर दिया। हादसा सोमवार को दोपहर बाद एक बजे के करीब कोरांव कोहड़ार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो बाइक की टक्कर में हुआ था। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूसरे ने भी उपचार के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया।

32 वर्षीय अमित केसरी पुत्र स्व. हरिदास केसरी अपने चचेरे भाई 38 वर्षीय महेंद्र केसरी उर्फ बच्चा पुत्र किशन दास केसरी के साथ कोरांव बाजार से पड़ोस गांव तरांव गांव स्थित संत मैरीज स्कूल में बच्चों की किताब लेने गए थे। दोनों चचेरे भाई एक ही बाइक से किताब लेकर वापस घर आ रहे थे। तरांव गांव के पास ही कोरांव कोहड़ार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो व बाइक की टक्कर हो जाने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई थी। महेंद्र केसरी गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसा इतना भीषण था कि बोलोरो अनियंत्रित होकर दोनों के ऊपर ही पलट गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया था। गंभीर रूप से घायल महेंद्र केसरी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात 1:30 बजे उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक अमित केसरी की पत्नी मोहिनी तथा बेटे मानस और बेटी रिद्धि का जहां रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं मृतक महेंद्र केसरी की पत्नी शालू केसरी बेटे शिवाय व बेटी तृप्ति का भी रो रोकर बुरा हो रहा था। कोरांव बाजार में दो प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाइयों की 20 घंटे के अंतराल में अर्थी उठी तो बाजार का माहौल गमगीन हो गया। हादसा जो कोई भी सुनता था उसका कलेजा पसीज जाता था। मृतक अमित की अर्थी जहां सोमवार को रात 8 बजे के आसपास उठी थी, वहीं दूसरे मृतक महेंद्र केसरी की अर्थी मंगलवार को शाम चार बजे उठी तो बाजार के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को हादसे के बाद से ही जहां बाजार की दुकान बंद कर दी गई थी, वहीं मंगलवार को भी व्यापारियों ने दुकान बंद कर शोक मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।