सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की गई जान
Gangapar News - उरुवा में मेजारोड मिश्रपुर मार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय शुभम सोनी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार शाम उनकी मौत हो गई। शुभम किसी रिश्तेदारी से दावत खाकर...
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। मेजारोड मिश्रपुर मार्ग पर गोसौरा कलां गांव के सामने सोमवार रात सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार की मंगलवार शाम मौत हो गई।
मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा बाजार निवासी 35 वर्षीय शुभम सोनी पुत्र स्व. गोली सेठ रामनगर बाजार में किराए के कमरे में रहता था। सोमवार की रात शुभम सोनी किसी रिश्तेदारी से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। मेजारोड मिश्रपुर मार्ग पर गोसौरा कलां गांव के सामने पहुंचा किसी वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बेहोश सड़क पर पड़ा रहा। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस टीम के मेजारोड चौकी प्रभारी अंकुश कुमार ने एम्बुलेंस से उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।