Assault Case Against ASHA Worker and Family in Amethi Police Investigation Underway आशा बहू, पति व पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAssault Case Against ASHA Worker and Family in Amethi Police Investigation Underway

आशा बहू, पति व पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

Gauriganj News - अमेठी में, सीएचसी अधीक्षक अजय कुमार मिश्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आशा बहू, उसके पति और पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना तब हुई जब अधीक्षक ने आशा बहू को सरकारी कार्य के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 5 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
आशा बहू, पति व पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

अमेठी। संवाददाता बीते मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक भादर के साथ की गई मारपीट के मामले में रामगंज पुलिस ने अधीक्षक की तहरीर पर आशा बहू, उसके पति व पुत्र के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। केस दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएचसी भादर के अधीक्षक अजय कुमार मिश्र द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार को सीएचसी पर आशाओं का टीकाकरण सर्वे प्रशिक्षण चल रहा था। इस दौरान उन्होंने आशा बहू कुसुम सिंह पत्नी बम बहादुर सिंह निवासी घोरहा भादर को सरकारी कार्य के विषय में जानकारी देते हुए सही से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे नाराज कुसुम सिंह ने अपने पति बम बहादुर सिंह और पुत्र आकाश सिंह को बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। आशा बहू के पुत्र आकाश ने गाली देते हुए लोहे के राड से हमला कर दिया। जो उनके दाहिने कंधे पर लगा। तभी वहां मौजूद स्टाफ ने आकर बीच बचाव कर अधीक्षक को बचा लिया। आरोपियों ने अधीक्षक को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में एसएचओ अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि अधीक्षक की तहरीर पर आरोपी आशा बहू, उसके पति व पुत्र के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।