अमेठी-गुल रही क्षेत्र की बिजली, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
Gauriganj News - गुरूवार की सुबह तेज हवाओं और बूंदाबांदी से भादर क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पीपरपुर और घोरहा विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई प्रभावित हुई, कई गांवों में...

भादर। गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से क्षेत्र की बिजली दिन भर गुल रही। बिजली न आने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। विकास खंड भादर के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत उपकेंद्र पीपरपुर और विद्युत उपकेंद्र घोरहा भादर से बिजली आपूर्ति की जाती है। गुरूवार की सुबह क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से दिन भर बिजली गुल रही। बिजली नहीं आने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान दिखे। उपभोक्ताओं ने बताया पीपरपुर बिजली उपकेंद्र से सप्लाई मिलने वाले भोजपुर फीडर के एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति गुरूवार की रात एक बजे से बंद है। उपकेंद्र घोरहा के कल्याणपुर फीडर से बिजली आपूर्ति होने वाले गांवों में दिनभर बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी।
कोट
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक जनहानि और एक पशुहानि की सूचना मिली है। दोनों मामलों में यथोचित सहायता दिलाई जाएगी। सभी एसडीएम को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। -अर्पित गुप्ता, एडीएम, अमेठी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।