कृष्णापुरी मोहल्ले में जलजमाव से बढ़ा मच्छरों का आतंक
वारिसलीगंज नगर परिषद के तहत कृष्णापुरी मोहल्ले में जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। बड़े नालों के निकास के अभाव में नालियों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय...

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद की ओर से शहर को स्वच्छ रखने के लिए बनवाया गया अधिकांश बड़े नालों का निकास नहीं है। ऐसे में संबंधित मोहल्ले के नालियों का पानी सड़क पर ही बहता है, जिस कारण मच्छरों का दंश लोगों को भुगतना पड़ता है। कई मोहल्लों के लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद के अधिकारियों से की, जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। कृष्णापुरी बीच मोहल्ले में परती भूमि घरों की नालियों के पानी से गर्मी में भी जलाशय बना है। इस कारण मोहल्ले में विषैले मच्छरों के दंश से लोगों के रातों की नींद खराब होती है। बाजार के नई बसावट वाली इस मोहल्ले के अधिकांश घरों से नाली के पानी का उचित निकासी नहीं है। इस वजह से घरों के साथ-साथ बरसाती पानी मोहल्ले में जमा रहता है। यहीं नहीं लाखों खर्च कर नगर परिषद कार्यालय की ओर से बनवाया गया बड़ा नाला भी मोहल्ले के जलजमाव को दूर करने में असमर्थ है। क्योंकि बड़ा नाला का मुहाना निकास नहीं है। फलस्वरूप मोहल्ले के पानी से नाला डबाडब भरा रहता है। गर्मी के चार महीने थोड़ी राहत होती है। बरसात के मौसम में जगह जगह नाले का पानी रास्ते पर फैली रहती है। नप के वार्ड संख्या 10 की नई बसावट सम्पूर्ण कृष्णापूरी मोहल्ले के नालियों के पानी का निकास उत्तर दिशा की ओर होता है। मोहल्ले से होकर दो बड़ा नाला बनाया गया है। परंतु नाले के मुहाना का उचित निकासी नहीं रहने से उसमें जमा पानी मुहल्ले के लोगो को बीमार बना रहा है। बड़ा नाला बेकार साबित हो रहा है। मुहल्ले में पानी जमा रहने के कारण आसपास के दर्जनों गरीबो के घर लगा ऊपरी लेयर का चापाकल का पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है। जिसे पीना तो दूर स्नान करने पर शरीर से बदबू आती है। ----------------------- समय रहते हो समस्या का समाधान एक दिन पहले प्रखंड में मूसलाधार बारिश से जलजमाव ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कृष्णापुरी सहित नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में पूरी सड़क पानी में डूब गयी, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय रमेश कुमार, अनिल प्रसाद, कृष्ण मुरारी आदि लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हर बार बारिश के बाद जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय व्यापारियों ने भी जलजमाव को लेकर चिंता जतायी है और नगर परिषद से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि लगातार जलजमाव से न केवल व्यवसाय प्रभावित होता है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है। नगर परिषद यदि समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले मानसून में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ----------------------- वर्जन कृष्णापुरी मुहल्ले में जमा पानी की निकासी को लेकर दो बड़ा नाला का निर्माण हुआ है। परंतु आगे रैयती जमीन रहने से नाला का निकास नहीं हो पा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। वहीं अन्य मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति को भी देखा जा रहा है। -अरुण कुमार, कनीय अभियंता, नगर परिषद, वारिसलीगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।