इश्तेहार वारंटी मेवालाल विश्वकर्मा समेत तीन गिरफ्तार
नवादा जिले के नेमदारगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार रात इश्तेहार वारंटी मेवालाल विश्वकर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मेवालाल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपी विपिन कुमार और गणेश चौधरी...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के नेमदारगंज थाने की पुलिस ने इश्तेहार वारंटी मेवालाल विश्वकर्मा समेत तीन लोगों को गुरुवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। मेवालाल विश्वकर्मा नेमदारगंज थाने के गोसाईं बिगहा गांव के स्व. भगवान दास विश्वकर्मा का बेटा बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक मेवालाल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामले नेमदारगंज समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। नेमदारगंज एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि उसके विरुद्ध एक मामले में कोर्ट से इश्तेहार वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने एक लाल वारंटी को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विपिन कुमार उर्फ विनय कुमार लखमोहना गांव के गोपी सिंह का बेटा बताया जाता है। वह स्थाई वारंटी था। वह एक मामले में 2017 से फरार चल रहा था। वहीं पुलिस ने एक कुर्की-जब्ती वारंटी को भी इस दौरान छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गणेश चौधरी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के राजेन्द्र चौधरी का बेटा बताया जाता है। उसके विरुद्ध नवादा कोर्ट से कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।