ककोलत जलप्रपात में आधुनिक सुविधायुक्त फूड कोर्ट की मिलेगी सौगात
ककोलत जलप्रपात को एक आधुनिक फूड कोर्ट में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे सैलानियों को बेहतर अनुभव मिल सके। वेंडिंग जोन में 60 दुकानों का आवंटन किया गया है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए टेंसाइल शेड...

नवादा, अरविन्द कुमार रवि। बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात के फैन्स व सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है। ककोलत जलप्रपात को आधुनिक टच देने की तैयारियों में जुटा वन विभाग इस कड़ी में एक और माइल स्टोन तय करने जा रहा है। वन विभाग ककोलत जलप्रपात के बाहर बनाये जा रहे वेंडिंग जोन को आधुनिक फूड कोर्ट का स्वरूप देने जा रहा है। वन विभाग के मुताबिक उसका प्रयास है कि वेंडिंग जोन में आने के बाद सैलानियों को फूड कोर्ट जैसी फीलिंग आये। इसके लिए इसे बेहतर लुक देने की कोशिश की जा रही है। वेंडिंग जोन को यू आकार में तैयार किया गया है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए वन विभाग द्वारा यहां टेंसाइल शेड बनाये जा रहे हैं। साथ ही फर्श पर पैवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है। फुड कोर्ट के भीतर लोगों को खाने-पीने के अलावा पेयजल, बैठने आदि के लिए अनुकूल जगह तैयार की जा रही है। वेंडिंग जोन में 10*12 फुट साइज की 60 दुकानें हैं। सभी दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। वन विभाग के मुताबिक सभी विस्थापित दुकानदारों को ही पूर्व में तैयार की गयी सूची के अनुकूल वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की गयी है। 10 हजार सैलानी हर रोज आ रहे ककोलत ककोलत में इस बार मार्च के आरंभ से ही सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है। इस बार गर्मी के मार्च के पूर्वार्ध में ही शुरू होने के कारण लोग सर्द जगहों में जाना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में बिहार व इससे सटे झारखंड के सीमावर्ती इलाके के लोगों की पहली पसंद ककोलत जलप्रपात है। इसका सर्द पानी गर्मी में लोगों को काफी सकून दे रहा है। ककोलत आकर लोग इसके शीतल पानी से गर्मी की तपिश बुझा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक मार्च से ककोलत में 5 से 10 हजार सैलानी प्रतिदिन आ रहे हैं। सप्ताहांत (शनिवार व रविवार) में 8 से 10 हजार सैलानी ककोलत पहुंच रहे हैं। जबकि अन्य दिनों में ककोलत आने वाले सैलानियों की संख्या 5 से 6 हजार हो रही है। माना जा रहा है कि इस गर्मी में सैलानियों के ककोलत आने का रिकार्ड टूट सकता है। पिछले साल लोकार्पण के बाद से 40-50 हजार सैलानी गर्मी के दिनों में प्रतिमाह यहां आ रहे थे। जिससे विभाग को हर माह तकरीबन 04-05 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हो रही थी। ककोलत में सैलानियों की सुविधा के लिए 10 टिकट काउंटर हैं। टिकट का दर मात्र 10 रुपये है। मेन गेट के बाहर पार्किंग की व्यवस्था है। जहां पार्किंग शुल्क देय है। 2024 में सीएम ने किया था लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 03 अगस्त 2024 को ककोलत में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण किया था। 22 करोड़ के बजट से ककोलत में उस वक्त तक करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके थे। उस वक्त से अब तक कार्य लगातार प्रगति पर है। ककोलत में इस राशि से अब तक भूस्खलन को रोकने के लिए पूरी पहाड़ियों के किनारे स्लोप स्टैबिलाइजेशन (ढलान स्थिरीकरण) के तहत लोहे की जालियां लगायी गयी हैं। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सुरक्षा के लिए 25 गार्ड प्रतिनियुक्त हैं। ककोलत जलप्रपात का मुख्य द्वार बेहद आकर्षक है व इसकी भव्यता का प्रतीक है। स्नान के लिए कुंड, ऊपर व नीचे में महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, कैफेटेरिया, सीढ़ियां, रेलिंग, स्लोप स्टैबिलाइजेशन, सुरक्षा दीवार, प्रशासनिक ब्लॉक, पर्यटन सुविधा केन्द्र, वुडेन ब्रिज, बच्चों के लिए खूबसूरत पार्क, नीचे में छोटा सा कुंड, सेल्फी प्वाइंट, सोलर लाइट, महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से तैयार पीने के लिए स्वच्छ पानी, सुरक्षा बैरक, चहारदीवारी आदि का निर्माण ककोलत में कराया गया है। ककोलत के भीतर सैलानियों के लिए 06 कैफेटेरिया हैं। जहां फॉस्ट फूड उपलब्ध हैं। इसके निर्माण में आधुनिक मैटेरियल का प्रयोग किया गया है। जो इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान करता है। ---------------------------- --------------- इनसेट के लिए:- --------------- पांच बजे तक खुला रहेगा ककोलत,मंगलवार को बंदी नवादा। ककोलत जलप्रपात के खुलने की समयावधि का विस्तार किया गया है। ककोलत अब सैलानियों के लिए सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक खुला रहेगा। सैलानी सुबह 07 बजे से शाम पांच बजे तक ककोलत की नैसर्गिक वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं हर हफ्ते मंगलवार को ककोलत में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दिन ककोलत जलप्रपात सैलानियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। नई व्यवस्था 14 अप्रैल से प्रभावी होगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के नवादा वन प्रमण्डल के वन प्रमण्डल पदाधिकारी (डीएफओ) द्वारा इस नई व्यवस्था से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है। पूर्व में ककोलत जलप्रपात सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक खुला रहता था। साथ ही यहां बुधवार को साप्ताहिक अवकाश था। परंतु ककोलत फैन्स के प्रतिनिधिमंडल ने नवादा डीएफओ से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया था। वहीं ककोलत में आयोजित सभा में भी इस प्रकार का प्रस्ताव लिया गया था। जिसके आधार पर उक्त निर्णय लिया गया और इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी। --------------------------- वर्जन ककोलत वेंडिंग जोन को लोगों की सुविधा के अनुकूल तैयार किया जा रहा है। ताकि लोगों को यहां आने पर फूड कोर्ट की फीलिंग आये। इसके लिए टेंसाइल मैटेरियल से लोगों के बैठने व खाने-पीने की जगह तैयार की जा रही है। समयावधि में शाम पांच बजे तक विस्तार किया गया है। ककोलत अब हर मंगलवार को आमलोगों के लिए बंद रहेगा। ------------- श्रेष्ठ कृष्णा, डीएफओ नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।