अमेठी-हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
Gauriganj News - मुसाफिरखाना पुलिस और बल्दीराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। अभियुक्त पर...

मुसाफिरखाना। बल्दीराय और मुसाफिरखाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली क्षेत्र से हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना से अभियुक्त अंकित यादव निवासी मुड़ियापुर को बीते रविवार की रात करीब एक बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक को कुटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर से बरामद किया गया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अभियुक्त थाना मुंशीगंज में लूट और चोरी के एक मामले में आरोपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।