आंधी तूफान ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से महिला की मौत
Gauriganj News - अमेठी में गुरुवार की शाम आए आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। एक महिला की नलकूप की दीवार गिरने से मौत हो गई। बिजली के खंभे टूटने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो...

अमेठी। संवाददाता गुरुवार की शाम जिले में आए आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। भेटुआ में नलकूप की दीवाल गिर जाने से दबकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई क्षेत्रों में बिजली के दर्जनों खंभों के टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। खेतों में काटकर रखी गई गेहूं की फसल उड़ जाने से किसान शुक्रवार को दिन भर फसल समेटने में परेशान रहे। वहीं कई लोगों के घरों पर लगे टीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। जिसे दुरुस्त करने में लोग परेशान रहे।
बीते गुरुवार की शाम जिले में तेज आंधी आई थी। जिससे शुकुल बाजार के देवगिरि मठ ऊंचगांव निवासी श्रीदेवी पत्नी बसंतराम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं भेटुआ ब्लाक के बरतला मजरे अमयेमाफी गांव निवासी 65 वर्षीय फूलमती देवी पत्नी राम प्यारे आंधी आने पर खेत में लगे नलकूप पर रखे कपड़े हटाने गई थी। देर तक उसके वापस न लौटने पर परिजन खेत पहुंचे तो वह नलकूप की गिरी दीवाल के नीचे दबी मिली। परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल गए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पेड़ टूटने से आवागमन बाधित
भेटुआ के सनहा-सेमरा मार्ग पर तेज आंधी-बारिश के चलते कई पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क पर कुबरा गांव के पास स्थिति सबसे अधिक खराब रही। जहां भारी भरकम पेड़ों के गिरने से सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक वन विभाग व पीडब्लूडी विभाग से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। मजबूरी में ग्रामीणों ने खुद ही मिलकर रास्ता साफ करने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल रास्ता आंशिक रूप से खुलवाया जा सका है। लेकिन अब भी कई स्थानों पर सड़क से पेड़ हटाना बाकी है।
खंभे टूटने से बिजली की सप्लाई ठप
जिले के कई स्थानों पर खंभे टूटने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। गौरीगंज ब्लाक के सराय भागमानी के गोसाईं टोला में एक खंभा टूटकर खड़ंजा मार्ग पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि लोग हताहत होने से बच गए। शुक्रवार की शाम तक नया खंभा नहीं लगाया जा सका था। जिससे 10 घरों में अंधेरा छाया है। पांडेयपुर गांव में कालिका प्रसाद यादव के दरवाजे पर लगा खंभा टूट जाने से पूरे गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। गांव के सैकड़ों घरों के लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। इसी तरह भेंटुआ पावर हाउस क्षेत्र के 19 खंभे टूट गए। एक ट्रांसफार्मर भी खंभे सहित गिर गया। अवर अभियंता भेटुआ दर्पण श्रीवास्तव ने बताया कि टूटे खंभों के स्थान पर नए खंभे लगाने और विद्युत व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। पांच फीडर में से तीन फीडरों को होल्ड पर रखा गया है। शिवगंज फीडर पर भरिया और टिकरी फीडर पर टिकरी नहर के पास ट्रांसफार्मर गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत रविकांत ने बताया कि जिले में जहां भी आंधी के चलते खराबी आई है वहां टीमें लगाकर लाइन ठीक कराई जा रही है। अधिकांश फीडरों पर सप्लाई बहाल हो गई है। जल्द ही सभी फीडरों पर सुचारु रूप से सप्लाई चालू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।