शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने शिवकुश पांडेय
Gauriganj News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शुकुल बाजार का त्रैवार्षिक चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। शिवकुश पाण्डेय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने शिक्षकों के हित में कार्य करने का संकल्प...
शुकुल बाजार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शुकुल बाजार का त्रैवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शुक्ल, जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, जिला प्रचार मंत्री शिव प्रताप मिश्रा व ब्लॉक अध्यक्ष सिंहपुर आशुतोष शुक्ल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र शिवकुश पाण्डेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। पर्यवेक्षकों ने जांच के बाद उनका नामांकन वैध पाए जाने पर निर्विरोध रूप से ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। अपने निर्वाचन पर शिवकुश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के हित में वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। इस मौके पर ब्लाक मंत्री एसपी सिंह, सुरेश शुक्ल, सुधीर शुक्ल, विक्रमादित्य तिवारी, अनूप तिवारी, राहुल, संदीप, पूर्णिमा, बसीर, नेहा, रंजीता, श्याम बहादुर, रेनू वैश्य, किरण कुमारी, रज्जनलाल, नरेंद्र त्रिपाठी, हरिओम तिवारी, सदीक अली सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।