अमेठी-ट्रेन से कटकर अमरोहा निवासी युवक की मौत
Gauriganj News - गौरीगंज में लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृत युवक की पहचान 32 वर्षीय मोहित के रूप में हुई, जो अमरोहा का निवासी था। वह वाराणसी में ट्रक से उतरने के बाद ट्रेन में...

गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना की सूचना कीमैन ने स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज को दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत युवक की शिनाख्त अमरोहा जिला निवासी मोहित के रूप में हुई। रविवार की भोर में गौरीगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम काजीपटी के पास रेलवे ट्रैक पर कीमैन ने ट्रेन से कटे युवक के शव को देखा। उसने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। घटनास्थल सिग्नल से बाहर होने पर स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाशी के दौरान मृत युवक के जेब से टूटी मोबाइल मिली। मोबाइल के सिम कार्ड की मदद से पुलिस ने शव की शिनाख्त की। युवक मोहित (32) पुत्र चेतन स्वरूप अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का निवासी था। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि युवक ट्रक चालक था। शव की पहचान ट्रक मालिक और चालक बाबू खान ने किया, बताया मोहित घर जाने के लिए वाराणसी में ट्रक से उतर गया था। जहां से वह ट्रेन में सवार हुआ। एसएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।