20th Conference of CPI Block Committee in Ghazipur Tribute to Martyrs and Strengthening Party पार्टी को मजबूत करने और जुड़ने का किया आह्वान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News20th Conference of CPI Block Committee in Ghazipur Tribute to Martyrs and Strengthening Party

पार्टी को मजबूत करने और जुड़ने का किया आह्वान

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा का 20वा सम्मेलन चोचकपुर कैंप

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 11 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
पार्टी को मजबूत करने और जुड़ने का किया आह्वान

गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा का 20वा सम्मेलन चोचकपुर कैंप कार्यालय कंचनपुर में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत की सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेत्री सुनीता राजभर ने झंडोतोलन किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव जनार्दन राम ने देश के अंदर मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास गौरवशाली रहा है। आज भी हमें जनता के सवालों पर संघर्ष करते हुए पार्टी को मजबूत करना होगा। मुख्य वक्ता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि आज पूरे विश्व के पैमाने पर मुख्य रूप से पूंजीवादी विचार धारा और किसानों, मजदूरोंख् शोषितों, वंचितों की वैज्ञानिक समाजवादी विचारधारा के बीच संघर्ष जारी है।

हम देश में शोषणविहीन समतमुलक भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए समर्पित, ईमानदार, त्याग की भावना से ओत प्रोत कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब हम जीवन के मुख्य प्रश्नों पर राजनीति को केंद्रित करने में कामयाब हों। सम्मेलन में ब्लॉक मंत्री के प्रस्तुत रिपोर्ट पर मुन्नीलाल, सूर्यनाथ, भूसी बिंद, राजेंद्र विश्वकर्मा, सीताराम वर्मा, लल्लन बिंद ने विचार प्रगट किया। रिपोर्ट सर्वसम्मत पास हुई। इसमे 13 सदस्यीय कमेटी और जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ। जिसमें पार्टी संचालन के लिए डॉ. शिवमूरत बिंद, मंत्री मुन्नीलाल, राजेंद्र विश्वकर्मा सह मंत्री और रामप्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष सर्व सम्मत चुने गये। सम्मेलन का समापन करते हुए जिला सह सचिव ईश्वरलाल गुप्ता ने कहा कि हमे उम्मीद है कि नवनिर्वाचित कमेटी अपने कर्तब्यों का बखूबी निर्वहन करेगी। सम्मेलन कि अध्यक्षता कामरेड ताराचंद पाण्डेय और संचालन वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।