Child dies due to vehicle collision while crossing the road सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से बालक की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsChild dies due to vehicle collision while crossing the road

सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से बालक की मौत

Ghazipur News - गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर भदौरा बस स्टैंड व महाबीर मंदिर के बीच कोचिंग जा रहे दस वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 27 Feb 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से बालक की मौत

सेवराई (गाजीपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर भदौरा बस स्टैंड व महाबीर मंदिर के बीच कोचिंग जा रहे दस वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गये, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गहमर थाना क्षेत्र के गांव मनिया निवासी अवधेश राजभर भदौरा में किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार की दोपहर उनका पुत्र 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम राजभर कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए जा रहा था, कि ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर सड़क पार करते समय गाजीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे प्रीतम बुरी तरह जख्मी हो गया। इसकी सूचना लोगों ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। तब तक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्वजनों ने लोगों से वाहन के बारे में जानकारी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाल गहमर अनिल कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज सेवराईं आरके ओझा सीएचसी भदौरा पहुंच कर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वाहन चेकिंग शुरू की गई, लेकिन वाहन का कुछ अता पता नहीं चल सका। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।