सड़क हादसे में लिपिक की मौत, परिवार में कोहराम
Ghazipur News - गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार कर्मचारी लिपिक गंभीर रुप से घायल हो...

सेवराई (गाजीपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार कर्मचारी लिपिक गंभीर रुप से घायल हो गए। लहुलुहान हालत में क्षेत्रीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू हुआ। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वे खाद्य आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात थे और गाजीपुर स्थित आवास में रहते थे।
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह वर्तमान में सेवराई तहसील के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में तैनात थे। वे गाजीपुर में रिवर बैंक कालोनी के पास किराये के मकान में रहते थे। सोमवार को सेवराई तहसील के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में तैनात वीरेंद्र सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा तब हुआ जब वे शाम को कार्यालय ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। भदौरा बस स्टैंड से थोड़ी दूर तेज रफ्तार एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आनन फानन सहयोगी कर्मचारियों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिर में गम्भीर चोट आने के कारण उनकी मौत हुई है। घटना के बाद जहा कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक राम सकल राम ने बताया कि बड़े बाबू वीरेंद्र सिंह परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक की पत्नी और पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।