दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उचौरी मलदहिया बगीचा में डबल मर्डर की घटना

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उचौरी मलदहिया बगीचा में डबल मर्डर की घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी साहिल को नहीं पकड़ सकी है। इसको लेकर मृतक चिलौना कला के अनुराग सिंह और अमन चौहान के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को दोनों युवकों की तेरही में कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
बता दें कि बीते 21 मार्च को चिलौना कला मंदिर से अनुराग सिंह और अमन चौहान को बाइक पर बैठाकर ले जाया गया था। उचौरी बाजार से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मलदहिया बगीचा में उनकी हत्या कर दी गई थी। मामले में गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। 24 घंटे में ही पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मुख्य आरोपी साहिल का पता नहीं चल सका है। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।