Fire Destroys Wheat Crops of 10 Farmers Due to Electrical Short Circuit in Karimuddinpur शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जली दस बीघा गेहूं की फसल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFire Destroys Wheat Crops of 10 Farmers Due to Electrical Short Circuit in Karimuddinpur

शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जली दस बीघा गेहूं की फसल

Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर के ग्राम सभा उचांडीह में ग्यारह हजार विद्युत तार के साटसर्किट से आग लग गई, जिससे दस किसानों की लगभग तीस बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 30 March 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जली दस बीघा गेहूं की फसल

पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उचांडीह के सिवान में ग्यारह हजार विद्युत तार के साटसर्किट से निकली चिंगारी से दस किसानों की लगभग तीस बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन हवा के तेज होने के चलते धू धूकर जल गया। एक घंटे बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। किसानों द्वारा इसकी जानकारी विद्युत विभाग सहित हलका लेखपाल को दी गई। ऊंचाडीह गांव निवासी बंशनारायण राय के खेत के उपर से होकर गुजर रहे ग्यारह हजार विद्युत तार का खंम्भा खेत में लगा हुआ है। इसी खंभे से साटसर्किट से फसल पर गिरा और आग पकड लिया। देखते ही देखते पडोस के किसानो की फसल भी धु धु कर जलने लगी। आग की लपट को देखकर ग्रामीण सिवान मे पहुंच कर आग बुझाने लगे। आग से नुकसान हुये किसानो मे बंशनारायण राय की दस बिघा, अखिलेश राय का तीन बिघा सहित रमाशंकर यादव, लुटावन, सुबेदार यादव, सर्वजीत, जीयुत यादव, अरूण राय, मनीष राय का की फसल जल कर राख हो गयी। किसानों द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग सहित हलका लेखपाल को दी गई। पीड़ित किसानों का कहना था कि विद्युत विभाग के दुर्व्यवस्था के चलते यह घटना घटी है। विद्युत विभाग पीड़ित किसानों को अभिलंब इसका मुआवजा प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।