रिहायशी झोपड़ी में आग से पांच बकरियां मरीं
Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पैकवली गांव में रविवार रात एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से बंधी पांच बकरियां जलकर मर गईं और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के समय परिवार सो रहा था और आग की...

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पैकवली गांव के साधु की कुटीया बस्ती में रविवार की रात रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से बंधी पांच बकरियां जलकर मर गईं। सो रहे परिजन जान बचाकर किसी तरह से चिल्लाते हुए बाहर भागे। एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। जब तक लोग मौके पर आग बुझाने के लिए आते तक हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गया। पैकवली गांव के साधु की कुटीया बस्ती निवासी रामचंद्र राजभर रात अपने परिजनों के साथ अपनी रिहायशी झोपड़ी में भोजन करने के बाद सो रहे थे। अचानकर कुछ जलने का जब उन्हें महसूस हुआ तो देखा कि आग की लपटें तेजी के साथ बढ़ रही हैं। यह देखते ही परिजन चिखते और चिल्लाते हुए जान बचाकर बाहर भागे। शोरगुल सुनकर आसपास समेत ग्रामीण जग गए। भागकर जब मौके पर आए तो देखा की आग पूरी तरह से झोपड़ी को अपने आगोश में ले रखी थी। लपटें इतनी तेज थीं कि पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। चहुंओर अफरातफरी मच गई थी। किसी तरह से लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया। तब तक झोपड़ी में बंधी पांच बकरियां जलकर मर गईं थीं। भुसा, अनाज समेत घर-गृहस्थी के रखे हजारों के सामान जलकर राख हो गए थे। एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई थी। ग्रामीणों ने सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। अगलगी की घटना की जानकारी होते ही लेखपाल भी मौके पर आ गए। क्षति का आंकलन कर परिजनों को भरोसा दिया कि उनकी सहायता कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।