सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान
Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास 52 वर्षीय मछली विक्रेता गंगा विशुन चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मछली खरीदने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा...

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के समीप लठ्ठूडीह गांव निवासी मछली विक्रेता 52 वर्षीय गंगा विशुन चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। लठ्ठूडीह गांव निवासी गंगा विशुन चौधरी मछली बिक्री कर अपना खर्च चलाता था। इसी सिलसिले में अपनी मोपेड से मछली खरीदने जा रहा था। बाराचवर से पहले नारायणपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के समीप पंहुचते ही विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए बाराचवर स्वास्थ केन्द्र से गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशुन चौधरी की शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।