पूर्व चेयरमैन अलीशेर राईन के निधन पर दी श्रद्धांजलि
Ghazipur News - दिलदारनगर के पूर्व चेयरमैन अलीशेर राईन उर्फ भोलू की रविवार रात आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनके निधन से परिवार और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। अलीशेर दो बार नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे। उनके परिवार...

दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर के 55 वर्षीय पूर्व चेयरमैन अलीशेर राईन उर्फ भोलू की रविवार की रात में असामयिक मौत हो गई। जिससे परिजनों सहित क्षेत्र के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। यह दो बार नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्यक्ष रहे। पहला कार्यकाल 2000 से 2005 और दूसरा कार्यकाल सन 2012 से 2017 तक रहा। पूर्व चेयरमैन अपने पीछे दो पुत्र अताउल्ला राईनी, दूसरा असलम राईनी व पांच पुत्रियां के साथ पत्नी फातमा अलीशेर राईनी का रोने से बुरा हाल है। मौत की खबर सुनकर जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन अविनाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन दिनेश प्रधान, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, एहसान अहमद, उर्मिलेश पांडेय, पूर्व प्रमुख दया शंकर यादव, एनाम काशमी, हाजी निजामुद्दीन, गुलाम मजहर खान, खुर्शीद खान, उमेश वर्मा, असलम खान सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।