Gaazipur City Station Community Center Inaugurated but Keys Not Handed Over लोकार्पण के बाद भी रेलवे को नहीं मिल सकी कम्युनिटी सेंटर की चाबी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGaazipur City Station Community Center Inaugurated but Keys Not Handed Over

लोकार्पण के बाद भी रेलवे को नहीं मिल सकी कम्युनिटी सेंटर की चाबी

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। गाजीपुर सिटी स्टेशन पर चार करोड़ की लागत से बने अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 23 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
लोकार्पण के बाद भी रेलवे को नहीं मिल सकी कम्युनिटी सेंटर की चाबी

गाजीपुर, संवाददाता। गाजीपुर सिटी स्टेशन पर चार करोड़ की लागत से बने अधिकारी विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर के लोकार्पण के बाद भी रेल प्रशासन को भवन की चाबी अब तक नहीं मिल सकी। जबकि कार्यदायी संस्था आरबीएनएल ने निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भवन का लोकार्पण 19 नवंबर 2024 को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से कर दिया गया था। रेलवे के अधिकारियों के विश्राम के लिए और मीटिंग के लिए शहर के गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास अधिकारी विश्राम गृह और कम्युनिटी सेंटर (कांफ्रेंस हॉल) का शिलान्यास तत्कालीन संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 27 मई 2017 को किया था।

जिसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड को दिया गया। कार्य पूर्ण कर 19 नवंबर 2024 को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उसका लोकार्पण भी कर दिया। इस कम्युनिटी सेंटर में तीन कमरें, दो सूट रूम और एक बड़ा कांफ्रेंस हॉल है। इसके साथ ही किचेन, डाइनिंग एरिया के अलावा लॉन भी है। जबकि लोकार्पण के करीब छह माह बीत जाने के बाद भी इस भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। रेल अधिकारियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था आरबीएनएल अब तक इस कम्युनिटी सेंटर को रेल प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया है। इस कारण कम्युनिटी सेंटर लोकार्पण के बाद भी इस सेंटर की चाबी आरबीएनएल के पास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।