Ghazipur Hosts 30th Inter-District Weightlifting Competition with Police Officials Inauguration अंतर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई शुरू, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Hosts 30th Inter-District Weightlifting Competition with Police Officials Inauguration

अंतर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई शुरू

Ghazipur News - गाजीपुर में 30वीं अंतर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने किया। प्रतियोगिता में गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही और आजमगढ़ की सात टीमें भाग ले रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 9 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
अंतर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई शुरू

गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन में 30वीं अंतर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरुष) भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योग प्रतियोगिता वाराणसी जोन का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेद्र ने पुलिस अधीक्षक को बैच लगाकर स्वागत किया। उसके बाद विभिन्न जनपदों से आई टीमों ने मार्च पास्ट की सलामी ली गई। एसपी ने खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाते हुए स्वयं भारोत्तोलन किया। इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग किया। इनमें गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही और आजमगढ़ जनपद की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर समस्त टीमों के कोच, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।