30 और 31 मार्च को खुलेंगे बैंक
Ghazipur News - गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर 30 और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण सप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी शासकीय बैंकों को इन दिनों खुला रखने का निर्देश दिया गया है ताकि वित्तीय...

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर 30 और 31 मार्च को ईद-उल-फितर त्योहार होने के कारण सप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर से है। जिससे 31 मार्च को अत्यधिक शासकीय लेन-देन होना स्वाभविक है। इसलिए सभी शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं को 30 और 31 मार्च को राज्य सरकार के लेने देन से संबंधित कार्य करने के लिए खुलेंगी। उन्होंने बताया रविवार एवं त्योहार को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद, यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा जखनियां और कोषागार कार्यालय सामान्य कार्यदिवस के तरह खुले रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।