Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHealth Camp Organized by Chief Minister in Bahadurganj Free Medical Check-ups and Advice
इलाज कराने के लिए पहुंचे 40 मरीज
Ghazipur News - बहादुरगंज में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। चिकित्सकों ने 40 मरीजों की सेहत की जांच की और नि:शुल्क दवाएं दीं। मौसम परिवर्तन के कारण वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम जैसी समस्याएं बढ़...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 12 May 2025 12:20 AM

बहादुरगंज। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने 40 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाएं दी। केंद्र प्रभारी डा. सुरेंद्र चौहान ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण अधिकतर लोगों को वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम, दस्त, जोड़ों में दर्द व नस की समस्या आ रही है। उन्होने मरीजों सहित तीमारदारों से धूप से बचाव के लिए घरों में रहने का सुझाव दिया। कहा कि यदि लू की चपेट में आ जाते है तो तत्काल चिकित्सकों से सुझाव लेकर ही दवा का सेवन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।