Job Fair in Gazipur on May 9 Multiple Positions Available for Freshers and Experienced Candidates बेरोजगार युवाओं को नौ मई को मिलेगा रोजगार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsJob Fair in Gazipur on May 9 Multiple Positions Available for Freshers and Experienced Candidates

बेरोजगार युवाओं को नौ मई को मिलेगा रोजगार

Ghazipur News - गाजीपुर में नौ मई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय आईटीआई में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जीएमआर के लिए विभिन्न पदों जैसे सुपरवाइजर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 8 May 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
बेरोजगार युवाओं को नौ मई को मिलेगा रोजगार

गाजीपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन नौ मई को राजकीय आईटीआई के परिसर में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मेला में विजन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जीएमआर के लिए विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। इसमें सुपरवाइजर, तक्नीशियन, स्पोर्ट स्टाफ, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक अथवा समकक्ष डिप्लोमा, बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग), अनुभव - 0 से 02 वर्ष या फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते है।

वेतन- 14076 से 18791 रूपये प्रतिमाह, आयु- 18 से 30 वर्ष तक है। नियोजक अपनी रिक्तियॉ सम्बन्धी सभी विवरण विभागीय वेबसाइट- rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी उक्त रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर मेले में सुबह 10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण की छाया प्रति लेकर पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।