अधेड़ के हत्यारों का नहीं चला पता
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार की रात्रि

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार की रात्रि को हुए जयप्रकाश गोड़ की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में काफी करीब पहुंच चुकी है।
हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। जिसका आरोप मृतक के भाई दद्दन गोड़ लगा चुका है। मृतक जयप्रकाश गोड़ अपने गांव के ही गुलाब खरवार से घर के पास ही जमीन खरीदा था। उसके चारो तरफ से मिट्टी की चाहरदीवारी बना कर उसमे एक टिन शेड डालकर रह रहा था। गुलाब खरवार का छोटा भाई रवीन्द्र खरवार को जब जानकारी हुई तो उसने अपने हिस्से की मांग करने लगा। इसे लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी। रविन्द्र खरवार का पूरा परिवार रसड़ा में मकान बनाकर रह रहा है। कभी कभी उसकी लड़की और उसकी पत्नी डेहमा गांव आते जाते थे। पुलिस की माने तो कुछ अन्य लोग भी इस घटना में शामिल है जो इस घटना को अंजाम दिये है। पुलिस हथियारों के काफी करीब पहुँच गयी है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।