किसान के हत्या की वजह पता करने में जुटी पुलिस
Ghazipur News - बूढ़नपुर के प्रेमप्रकाश राय की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उन्हें पीछे से गोली मारी गई थी। संदिग्ध आरोपी शैलेन्द्र राय को हिरासत में लिया गया है,...

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर निवासी प्रेमप्रकाश राय के सिर में हत्यारों ने पीछे से एक गोली मारी थी, जिससे उनकी मौत हुई थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई। पुलिस अब हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है। घटना को लेकर दूसरे दिन शनिवार को गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में तरह-तरह की चर्चा एवं आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी। घटना के संबंध में यह भी चर्चा हो रही है कि मृतक का दूसरे नम्बर का पुत्र किशन राय लगभग सात माह पूर्व आजमगढ़ की किसी गैर बिरादरी की लड़की को मुम्बई ले जाकर शादी कर लिया था।
कहीं घटना का तार इससे तो नहीं जुड़ा है। वहीं पुलिस इस मामले में मृतक के पत्नी प्रतिमा राय की तरफ से नामजद आरोपी पट्टीदार शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय को हिरासत में लेकर घटना के अलावा अन्य बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मनबढ़ किस्म का है। उसने आठ दस वर्ष पहले सादात बाजार में भीख मांगकर जीवन यापन कर रहे एक बुजुर्ग को चाकू मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से यह भी बताया कि आरोपी ने डेढ़ दो वर्ष पहले किसी बात को लेकर अपने पिता की लात घूसों से निर्मम पिटाई कर दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।